बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दुष्कर्म की घटना को लेकर महिला आयोग सख्त, CM और DGP को लिखा पत्र

राजगीर में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर महिला आयोग ने नालंदा एसपी को पत्र लिखा है. साथ ही राज्य में हो रहे दुष्कर्म की घटना को लेकर सीएम और डीजीपी को भी पत्र लिखा है. उन्होंने ऐसी घटनाओं में स्पीडी ट्रायल चलाकर कार्रवाई करने की मांग की है.

बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा

By

Published : Oct 11, 2019, 6:53 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 7:23 PM IST

पटना:राजगीर में लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर बिहार महिला आयोग एक्शन में है. आयोग ने नालंदा के एसपी को पत्र लिखकर सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही डीजीपी को पत्र लिखकर स्पीडी ट्रायल करने की मांग की है.

महिला आयोग की अध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र

बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह शनिवार को राजगीर जाकर दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात करेंगी. साथ ही इस मामले में पुलिस की कार्रवाई कहां तक पहुंची इसकी भी जानकारी लेगी. उनका कहना है कि वो राजगीर में एसपी से मिलकर दुष्कर्म पीड़िता को मुआवजा दिलाने की बात करेगी.

दिलमणी मिश्रा, अध्यक्ष, बिहार महिला आयोग

डीजीपी और सीएम को लिखा पत्र
आपको बता दें कि राज्य में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म की घटनाओं से चिंतित महिला आयोग ने कड़ी करवाई करने के लिए डीजीपी और सीएम को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने इन मामलों में स्पीडी ट्रायल कर करवाई करने की मांग की है.

डीजीपी को लिखा गया पत्र
Last Updated : Oct 11, 2019, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details