पटना:राजगीर में लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर बिहार महिला आयोग एक्शन में है. आयोग ने नालंदा के एसपी को पत्र लिखकर सभी अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही डीजीपी को पत्र लिखकर स्पीडी ट्रायल करने की मांग की है.
दुष्कर्म की घटना को लेकर महिला आयोग सख्त, CM और DGP को लिखा पत्र - राजगीर दुष्कर्म की घटना पर महिला आयोग ने लिया संज्ञान
राजगीर में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर महिला आयोग ने नालंदा एसपी को पत्र लिखा है. साथ ही राज्य में हो रहे दुष्कर्म की घटना को लेकर सीएम और डीजीपी को भी पत्र लिखा है. उन्होंने ऐसी घटनाओं में स्पीडी ट्रायल चलाकर कार्रवाई करने की मांग की है.
बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह शनिवार को राजगीर जाकर दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात करेंगी. साथ ही इस मामले में पुलिस की कार्रवाई कहां तक पहुंची इसकी भी जानकारी लेगी. उनका कहना है कि वो राजगीर में एसपी से मिलकर दुष्कर्म पीड़िता को मुआवजा दिलाने की बात करेगी.
डीजीपी और सीएम को लिखा पत्र
आपको बता दें कि राज्य में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म की घटनाओं से चिंतित महिला आयोग ने कड़ी करवाई करने के लिए डीजीपी और सीएम को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने इन मामलों में स्पीडी ट्रायल कर करवाई करने की मांग की है.