पटना:मुजफ्फरपुर में पदस्थापित ट्रेनी महिला दारोगा ने वहां के थाना इंचार्ज और एसआई पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने राज्य महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. जिसको लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वहां के सीनियर एसएसपी को पत्र लिखा है और 1 सप्ताह के अंदर पूरी जानकारी मांगी है.
ट्रेनी महिला दारोगा ने सहकर्मियों पर लगाया छेड़खानी का आरोप, महिला आयोग ने 7 दिन में मांगा जवाब - Cognizance of women's commission
महिला दारोगा ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनके थाने के ही थाना इंचार्ज और एसआई उन्हें प्रताड़ित करते हैं. लागातार बुरा बर्ताव किया जाता है.महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने मामले में संज्ञान लेते हुए
दिलमणी मिश्रा, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
इस मामल को लेकर दलमणि मिश्रा ने कहा कि यदि सात दिनों के अंदर जबाव नहीं मिलता है तो वो बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से एसएसपी के खिलाफ शिकायत करेगी. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेगी.
बुरा बर्ताव करने का लगाया आरोप
बता दें कि महिला दारोगा ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनके साथ थाने के ही थाना इंचार्ज और एसआई प्रताड़ित करते हैं. लागातार बुरा बर्ताव किया जाता है.