बिहार

bihar

By

Published : Sep 1, 2020, 2:16 PM IST

ETV Bharat / state

ट्रेनी महिला दारोगा ने सहकर्मियों पर लगाया छेड़खानी का आरोप, महिला आयोग ने 7 दिन में मांगा जवाब

महिला दारोगा ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनके थाने के ही थाना इंचार्ज और एसआई उन्हें प्रताड़ित करते हैं. लागातार बुरा बर्ताव किया जाता है.महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने मामले में संज्ञान लेते हुए

दिलमणी मिश्रा, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग
दिलमणी मिश्रा, अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

पटना:मुजफ्फरपुर में पदस्थापित ट्रेनी महिला दारोगा ने वहां के थाना इंचार्ज और एसआई पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इसको लेकर उन्होंने राज्य महिला आयोग में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. जिसको लेकर महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वहां के सीनियर एसएसपी को पत्र लिखा है और 1 सप्ताह के अंदर पूरी जानकारी मांगी है.

इस मामल को लेकर दलमणि मिश्रा ने कहा कि यदि सात दिनों के अंदर जबाव नहीं मिलता है तो वो बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे से एसएसपी के खिलाफ शिकायत करेगी. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेगी.

संवाददात अरविन्द राठोर की रिपोर्ट

बुरा बर्ताव करने का लगाया आरोप
बता दें कि महिला दारोगा ने राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनके साथ थाने के ही थाना इंचार्ज और एसआई प्रताड़ित करते हैं. लागातार बुरा बर्ताव किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details