बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बेखौफ बदमाश ने महिला को मारी चाकू, गंभीर हालत में इलाज जारी - women injured

घटना के बाद अपराधी ने भागने की कोशिश की. लेकिन, स्थानीय लोगों ने उसे धर-दबोचा और उसकी बेरहमी से पिटाई की. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 23, 2019, 8:59 PM IST

पटना:बेखौफ अपराधी ने इसबार एक अधेड़ महिला को दिनदहाड़े चाकू मार दिया. मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के गुड़ मंडी इलाके का है. घटना के बाद अपराधी ने भागने की कोशिश की. लेकिन, स्थानीय लोगों ने उसे धर-दबोचा और उसकी बेरहमी से पिटाई की.

बदमाश ने महिला को मारी चाकू

बाद में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और आरोपी युवक को ले गई. फिलहाल, महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज नालंदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

आपसी विवाद में दिया वारदात को अंजाम
आरोपी युवक की पहचान रवि कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायल महिला की पहचान 50 वर्षीय गुड़िया देवी के रूप में हुई है. फिलहाल, घटना का कारण साफ नहीं हो पाया है. लेकिन, गुड़िया देवी और आरोपी रवि पड़ोसी बताए जा रहे हैं. इसलिए फिलहाल पुलिस इसे आपसी विवाद का मामला मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details