पटना:प्रधानमंत्री ने कोरोना संक्रमण और इसके कारण उत्पन्न हुई आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने का आह्वान किया. जिसके बाद बिहार की राजधानी पटना में कई महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ बिहार में जरूरत की आपूर्ति को पूरे करने में भी जुटी हुई हैं. पटना के बुद्ध मार्ग स्थित बंगाली अखाड़ा में बुटीक चलाने वाली महिला श्वेता कुमारी इन दिनों अपने बुटीक में पीपीई किट बना रही हैं. साथ ही थोक मात्रा में इसकी आपूर्ति भी कर रही हैं.
बुटीक संचालिका की पहल, पटना में महिलाएं बना रही हैं पीपीई किट
बुटीक संचालिका श्वेता कुमारी ने बताया कि उनके बुटीक का लोन अकाउंट सेंट्रल बैंक में चल रहा है. बैंक में लोन के सिलसिले में मैनेजर के पास मिलने जाने पर बैंक मैनेजर ने उन्हें 13-14 पीस पीपीई किट बनाने का ऑर्डर दिया.
'सिलने में नहीं होती है कठिनाई'
श्वेता कुमारी ने बताया कि उन्हें अब काफी अच्छा लग रहा है. क्योंकि पहले कई सालों से वह कस्टमर के कपड़े और इवेंट के लिए काम कर रही थीं. लेकिन अब उन्हें नया स्कोप मिला है. उन्होंने बताया कि साथ ही वह हर महीने स्लम बस्ती में रहने वाली 30 से 35 लड़कियों को ट्रेनिंग भी देती हैं. वहीं, पीपीई किट बना रहे मास्टर बबलू ने कहा कि एक पीपीई किट बनाने में एक से डेढ़ घंटे लगते हैं. इसे सिलने में कोई कठिनाई नहीं होती है. इसकी सिलाई आसान है. हालांकि, पीपीई किट के कपड़े सामान्य कपड़ों से अलग होते हैं, इसलिए सिलने में समय लगते हैं.