पटनाः एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी महत्वकांक्षी योजना शराबबंदी की सफलता का ढोल पीटते नहीं थकते. वहीं दूसरी ओर आए दिन बिहार के किसी न किसी कोने से शराब की अवैध बिक्री का मामला सामने आ ही जाता है. इसी के विरोध में राजधानी पटना के दानापुर में स्थानीय महिलाओं ने सड़क पर उतरकर जमकर बवाल काटा.
धड़ल्ले से बन और बिक रही है शराब
प्रदर्शनकारियों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और इलाके में शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां केवल कहने को शराबबंदी है. इलाके में देसी शराब का निर्माण होता है और धड़ल्ले से इसकी बिक्री भी हो रही है. जिससे आस-पास के लोग शराब पीकर मोहल्लों में गाली-गलोज करते हैं. नशे की हालत में ये लोग घरों में महिलाओं और बच्चों के साथ मार-पीट भी करते हैं. जिससे घर पर बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं.