बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब की अवैध बिक्री को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन, कहा- पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है कारोबार - illegal sale of liquor in patna

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दानापुर में शराबबंदी केवल कहने को है. इलाके में धड़ल्ले से शराब बन और बिक रही है. पुलिस के संरक्षण के बिना ये कैसे संभव हो सकता है.

शराब की अवैध बिक्री को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Aug 1, 2019, 4:32 AM IST

Updated : Aug 1, 2019, 8:14 AM IST

पटनाः एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी महत्वकांक्षी योजना शराबबंदी की सफलता का ढोल पीटते नहीं थकते. वहीं दूसरी ओर आए दिन बिहार के किसी न किसी कोने से शराब की अवैध बिक्री का मामला सामने आ ही जाता है. इसी के विरोध में राजधानी पटना के दानापुर में स्थानीय महिलाओं ने सड़क पर उतरकर जमकर बवाल काटा.


धड़ल्ले से बन और बिक रही है शराब
प्रदर्शनकारियों ने दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और इलाके में शराब की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने की मांग की. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां केवल कहने को शराबबंदी है. इलाके में देसी शराब का निर्माण होता है और धड़ल्ले से इसकी बिक्री भी हो रही है. जिससे आस-पास के लोग शराब पीकर मोहल्लों में गाली-गलोज करते हैं. नशे की हालत में ये लोग घरों में महिलाओं और बच्चों के साथ मार-पीट भी करते हैं. जिससे घर पर बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं.

शराब की अवैध बिक्री को लेकर प्रदर्शन


पुलिस के संरक्षण में हो रहा है कारोबार

प्रदर्शनकारियों में पुलिस-प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश देखा गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां शराब का अवैध निर्माण और बिक्री पुलिस के संरक्षण में हो रही है. पुलिस पैसे लेकर इलाके में शराब के निर्माण और बिक्री की खुली छुट दे रखी है.

Last Updated : Aug 1, 2019, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details