बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेटे की रिहाई के लिए दर-दर भटक रही मां, पुलिस पर आरोप- शराब के झूठे केस में फंसा नाबालिग को भी भेजा बेऊर जेल

पटना में एक मां अपने दो बेटों की रिहाई को लेकर मार्च महीने से दर-दर की ठोकरें खा रही है. इस महिला का आरोप है कि पुलिस ने शराब तस्करी के झूठे मामले में उसके दोनों बेटों को पटना के बेऊर जेल में डाल दिया है. महिला का कहना है कि उसका छोटा बेटा नाबालिग है लेकिन उसे भी जेल में रखा गया है.

पीड़ित महिला
पीड़ित महिला

By

Published : May 14, 2021, 3:10 PM IST

पटनाः सिस्टम में रहकर भी सिस्टम से ही न्याय की गुहार लगानी पड़े तो आप इसे क्या कहेंगे. राजधानी पटना से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के एक मां अपने बेटे की रिहाईके लिए पुलिस के हर दरवाजे पर जाकर वहां से ठोकर खा चुकी है. बड़ी बात ये है कि बेटे के रिहाई को लेकर दर-दर की ठोकरें खा रही महिला के पति खुद जमुई 11 बटालियन में हवलदारके पद पर पदस्थापित है. लेकिन इसके बाद भी ये सिस्टम है कि सुनता ही नही. मामला पटना के जगदेव पथ का है.

इसे भी पढ़ेंःअररियाः 486 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पिकअप वैन जब्त

क्या है मामला?
पटना के जगदेव पथ की रहने वाली बेबी सिंह फिलहाल पति बैजू सिंह के संग अभी लोहिया पथ बेली रोड रह रही हैं. वे बताती हैं कि उनके मकान में किराए पर रह रहे सहेली देवी से उनका किराया को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उनके दोनों बेटे को बिक्रम थाना पुलिस द्वारा नौबतपुर लख पर शराब के धंधे के झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया गया है. बेबी सिंह का आरोप है कि पुलिस है कि जब उनका बेटा थाने में बंद था, तब उसे पानी और बिस्किट तक मुहैया नहीं करवाया गया.

पुलिस महानिदेशक को लिखे दरखास की काॅपी

थाने में लगे कैमरे पर पर्दा डालकर उनके बेटे की बेरहमी से पिटाईभी की गई. बेबी देवी अपने बच्चों की रिहाई को लेकर पुलिस का दरवाजा खटखटा रही हैं. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. वो थाने से लेकर बिहार के डीजीपी कार्यालय तक अपनी गुहार पहुंचा चुकी हैं. परंतु अब तक उनके मामले में कार्रवाई नहीं हुई है.

महिला ने लगाए हैं पुलिस पर गंभीर आरोप
बेबी देवी ने पुलिस पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उससे पुलिस की कार्यशेली पर कई गंभीर सवाल खड़े होते हैं. महिला की माने तो किराएदार सहेली देवी का बेटा शराब के धंधे में संलिप्त है और उसने किराया देने के बहाने उसके दोनों बेटों बुलाया था. जिसके बाद पुलिस की मिलीभगत से झूठे मामले में दोनों को जेल भिजवा दिया. महिला का कहना है कि गिरफ्तारी करने के वक्त उनके गाड़ी में शराब बरामद नहीं हुआ, और अगर बरामद हुआ था तो पुलिस से उस वक्त फोटो क्यों नहीं ली.

देखें वीडियो

उन्होंने पुलिस मुख्यालय से गुहार लगाई है कि जिस वक्त उनके बेटे का मोबाइल जब्त किया उस वक्त की मोबाइल लोकेशन निकालकर जांच की जाए. महिला ने मामले में वैज्ञानिक जांच कराने और पुलिस के इस कृत पर कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः2 अलग-अलग मामलों में 94 लीटर शराब के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार, 4 बाइक भी जब्त

नबालिग बेटे को बालिग बना कर बेऊर जेल भेजा!
बेबी देवी के अनुसार उनके एक बेटे सोनू जिसकी उम्र 18 वर्ष है और दूसरे बेटा जो नाबालिग है, दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पटना के बेऊर जेलभेज दिया है. दोनों भाई पिछले 25 मार्च से पटना के बेऊर जेल में बंद है. महिला ने सवाल किया है कि उसका छोटा बेटा, जो कि नाबालिग हैं, उसे कैसे जेल में भेज दिया गया, जबकि न्यायालय के अनुसार, नाबालिग को जुवेनाइल होम भेजा जाता है.

पुलिस मुख्यालय को मामले का पता नहीं
महिला के आरोपों पर जब ईटीवी भारत ने पुलिस मुख्यालय से जानकारी प्राप्त करनी चाही तो पुलिस मुख्यालय ने कहा कि उसे अस मामले में कोई जानकारी नहीं है. इस मामले के बारे में पता लगाया जा रहा है, अगर पुलिसकर्मी दोषी होंगे तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details