पटना:हत्या मामले में दो वर्षों से फरार चल रही आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मारपीट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. राजधानी पटना में एक तरफ अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी ओर आपराधिक घटनाओं में पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है. पटना जिले के बिहटा पुलिस को दो साल पूर्व हुए हत्या मामले में सफलता हाथ लगी है. हत्या में नामजद आरोपी महिला को बिहटा पुलिस ने उसके मायके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान रेणु देवी के रूप में हुई है.
भाई की गोली मारकर की थी हत्या
बिहटा थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर में 2 वर्ष पूर्व आपसी विवाद को लेकर भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें आरोपी महिला भी शामिल थी. महिला की तलाश में पुलिस लगातार क्षेत्र में छापेमारी में कर रही थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि महिला अपने मायके आई हुई है. पुलिस ने टीम गठित करके छापेमारी की और मौके से महिला को गिरफ्तार किया. हालांकि हत्या में शामिल एक और आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में गिरफ्तार महिला फरार चल रही थी.