बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: घर में लटका मिला महिला का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप - दहेज के लिए हत्या

फिलहाल ससुरालवाले फरार हैं. वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों सौंप दिया है. मृतक महिला के पिता के बयान पर पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है.

महिला
महिला

By

Published : May 6, 2020, 11:00 AM IST

पटना: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अब्बु महमदपुर गांव में पुलिस ने एक घर से नव विवाहिता का शव बरामद किया है. इस बारे में मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि दहेज के कारण उनकी बहन की हत्या की गई है. फिलहाल ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

'दहेज के लिए बहन को मार डाला'
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अब्बु महमदपुर गांव में पुलिस ने एक घर से नव विवाहिता का शव बरामद किया है. इस संदर्भ में मृतक के भाई सैदपुर टोला निवासी राजीव कुमार ने बताया कि वह अपनी छोटी बहन अन्नू की शादी वर्ष 2017 में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र निवासी रेलकर्मी विनय कुमार के साथ की थी. उपहार स्वरूप अपनी बहन को 20 लाख रुपये, सोने की जेवरात समेत अन्य सामान दिए थे. बावजूद इसके शादी के बाद से ही मेरे बहन के पति और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहते थे.

ससुराल वाले दहेजलोभी हैं. वो उससे फोर व्हीलर वाहन की मांग कर रहे थे. जिसपर हमलोगों ने वाहन देने में असमर्थता जाहिर की थी. ऐसा लगता है कि मांग पूरी नहीं होने के कारण एक साजिश के तहत उनलोगों ने बहन की हत्या कर दी है.

पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
फिलहाल ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं, पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक महिला के पिता के बयान पर पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details