बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: घर से मंदिर जाने के लिए निकली महिला हुई गायब, परिजनों ने दर्ज करायी शिकायत - रहस्यमय तरीके से गायब हुई महिला

पटना सिटी इलाके के खाजेकलां थाना क्षेत्र में घर से पूजा करने के लिए निकली एक महिला गायब हो गई है. महिला के परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है.

खाजेकलां थाना
खाजेकलां थाना

By

Published : May 4, 2021, 7:48 AM IST

पटना(पटनासिटी):खाजेकलां थाना क्षेत्र के रॉय जय कृष्णा रोड इलाके की रहने वली एक महिला रहस्यमय ढंग से लापता हो गई. जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय विशाखा देवी पूजा करने करौटा देवी मंदिर गई थी. उसके बाद घर नहीं पहुंची.

इसे भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में शाम 6 बजे तक खुली थी सब्जी मंडी, पुलिस बंद कराने पहुंची तो व्यापारियों से हुई झड़प

मंदिर जाने की बात कह कर निकली थी घर से
महिला के पति रंजीत कुमार ने बताया कि विशाखा 200 रुपये लेकर मन्दिर में पूजा करने की बात कहकर घर से निकली थी. उसके बाद वह घर नहीं पहुंची है. काफी खोजबीनकरने के बाद भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

विशाखा देवी

इसे भी पढ़े: क्या 'लौंग, अजवाइन और कपूर' की पोटली है CORONA का रामबाण इलाज?

परिजनों दर्ज करायी गुमशुदगी की शिकायत
महिला के परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए खाजेकलां थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्जकरायी है. उन्होंने पुलिस से महिला का पता लगाने की गुहार लगायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details