बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महिला की गला घोंटकर हत्या, ससुराल पक्ष पर नामजद FIR दर्ज - patna

मृतक की पहचान किरण देवी के रूप में की गई है. मृतक के गले पर गहरे निशान हैं, जिससे ये साफ प्रतीत होता है कि हत्या गला दबा कर की गई है. घटना की सूचना पर पहुंचे कर मृतिक के भाई सह जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के पिंजौरा निवासी दीपक चौधरी ने मसौढ़ी थाने में लिखित नामजद केस दर्ज करवाया है. जिसमें किरण देवी के समस्त ससुराल पक्ष को आरोपी बनाया गया है.

patna
patna

By

Published : Mar 6, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 5:02 PM IST

पटना: जिले में एक घर से पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है. घटना मसौढ़ी थानाक्षेत्र के बलियारी गांव की है जहांं ससुरालवालों ने एक महिला की गला घोटकर हत्या कर दी. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के भाई ने मृतक के ससुर मनु चौधरी, सास सुमित्रा देवी, देवर चौधरी, देवरानी कुंती देवी समेत अन्य परिवारी लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने ससुर मनु चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ससुराल पक्ष पर नामजद FIR दर्ज
मृतका की पहचान किरण देवी के रूप में की गई है. मृतका के गले पर गहरे निशान हैं, जिससे ये साफ प्रतीत होता है कि हत्या गला दबा कर की गई है. घटना की सूचना पर पहुंचे कर मृतका के भाई दीपक चौधरी ने मसौढ़ी थाने में लिखित नामजद केस दर्ज करवाया है. जिसमें किरण देवी के समस्त ससुराल पक्ष को आरोपी बनाया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए मृतक के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार दीपक चौधरी की बहन किरण देवी की शादी वर्ष 2010 में थाना के बलियारी गांव के मनु चौधरी के पुत्र स्व. रवींद्र चौधरी के साथ हुई थी. दो वर्ष पहले बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोप है कि बुधवार की रात मनु चौधरी समेत अन्य नामजद आरोपियों ने रस्सी से गला घोंट किरण देवी की हत्या कर दी. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा.

Last Updated : Mar 6, 2020, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details