बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौबतपुर में घर में सो रही महिला की गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - पटना लेटेस्ट न्यूज

नौबतपुर थानाक्षेत्र के नवडीहा गांव में महिला के घर में घुसकर गला दबाकर हत्या कर दी गई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया है.

patna
पटना

By

Published : Nov 6, 2020, 9:11 PM IST

पटना: राजधानी से सटे नौबतपुर में घर मे सो रही महिला की बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. जानकारी के मुताबिक नौबतपुर थानाक्षेत्र के नवडीहा गांव में अपने घर में सो रही महिला के घर में घुसकर बेखौफ बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गये.

महिला की गला दबाकर हत्या
हत्या के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं की हो रही हैं. मृत महिला की पहचान नवडीहा गांव निवासी रामबाबू राय कि पत्नी चंद्रावती देवी के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पैसे को लेकर महिला का किसी से विवाद चल रहा था. परिजनों ने बताया कि महिला सूद पर पैसे का लेन देन करती थी. इसी वजह से उसकी हत्या कर दी ई है. हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची नौबतपुर थाने के पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमण्डल अस्पताल दानापुर भेज दिया है. इसके बाद मामले की जांच में जुटी गई.

आवेदन मिलने पर होगी कार्रवाई
नौबतपुर थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह महिला पैसे का लेनदेन करती थी. लेकिन अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल दानापुर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details