बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime: पटना में महिला की चाकू गोदकर हत्या, पति ने ससुराल पहुंचकर उतारा मौत के घाट

बिहार के पटना में महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. महिला के पति ने ही ससुराल में इस घटना को अंजाम दिया. हत्या के करने के बाद शव को गांव के आहर में फेंक दिया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 19, 2023, 5:18 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में हत्या (murder in patna), लूट की घटना आम हो गई है. ताजा मामला जिले के नौबतपुर का है, जहां परिवारिक कलह से परेशान होकर एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोप पति घर से फरार हो गया. घटना जिले के नौबतपुर थानाक्षेत्र के खजूरी गांव का है.परिवारिक कलह से परेशान पति ने मायके में रह रही अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी की पहचान खजूरी गांव निवासी दौलती देवी के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंःNalanda Crime: महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, संपत्ति विवाद में पति ने दिया घटना को अंजाम

आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिसःइधर, आरोपी पति अनुज मांझी फरार बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों से घटना की जानकारी ली. इसके बाद आरोपी पति की तलाश में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था, इसी को लेकर पत्नी काफी दिनों से अपने मायके खजूरी गांव आई हुई थी.

शव को आहर में फेंकाः घटना के दिन ही आरोपी पति अनुज मांझी ससुराल खजूरी गांव गया था. शनिवार की रात अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर शव को गांव के आहर में फेंक कर फरार हो गया. रविवार की सुबह जब गांव के लोगों ने शव को देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.

"थानाक्षेत्र के खजूरी गांव में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फरार आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि घटना में उपयोग की गई चाकू की भी तलाश की जा रही है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी."-रफीकुल रहमान, थानाध्यक्ष, नौबतपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details