बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: जाली नोट का लालच देकर महिला से जेवरात की लूट, शिकायत करने के लिए भटकती रही पीड़िता - पटना में महिला से लूट

बिहार के पटना में जाली नोट का लालच देकर लूट (Woman robbed in Patna) की घटना हुई. महिला ने इसका विरोध किया तो चाकू से मारने की धमकी दी गई. बदमाशों ने महिला से जेवरात सहित मोबाइल लूट लिए. शिकायत दर्ज कराने के लिए एक थाने से दूसरे थाने भटकती रही. पुलिस के अनुसार महिला बार बार अपना बयान बदल रही है, इसलिए मामला संदिग्ध लग रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 10:55 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में महिला से लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने नकली नोटो का बंडल थमाकर उसे जेवर देने के लिए कहा. महिला ने मना किया तो बदमाश चाकू के बल पर सारे जेवर और मोबाइल लेकर फरार हो गया. घटना जिले के मसौढी तारेगना स्‍टेशन से पश्चिम बड़ी मिल के पास की है. घटना के बाद महिला ने मसौढ़ी थाना में अपना बयान दर्ज कराया. हालांकि मसौढ़ी पुलिस ने के अनुसार महिला बार बार ब्यान बदल रही है, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. महिला का ब्यान लेते हुए उसे जीआरपी के पास भेजा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंःjamui crime news : अस्पताल में महिला कर्मी को किस कर भागनेवाला गिरफ्तार, उसकी निशानदेही पर कई मामलों का खुलासा

जाली नोटों का लालच देकर घटना को अंजामः मसौढ़ी पुलिस की माने तो तारेगना रेल पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान करेगी. घटना के विषय में बताया जाता है कि सोमवार की शाम थाना के कुम्हारटोली निवासी चंद्रभूषण की पत्‍नी नीलम देवी अपने बारह वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के साथ स्‍टेशन रोड बड़ी मील स्थित एक तेल मिल दुकान से तेल लाने गई थी. इसी दौरान व अपने पुत्र को उक्‍त दुकान में छोड़ उसके सामने सुनसान जगह पर लघुशंका करने चली गई. अकेला देख दो बदमाशों ने जाली नोटों का एक बंडल का लालच देकर उससे गहने और मोबाइल ठगना चाहा. मना करने पर बदमाशों ने लूटपाट की.

चाकू के बल पर लूटः महिला के अनुसार बदमाशों ने चाकू के बल पर सोना की कानबाली, मंगलसूत्र और बजरंगबली का लॉकेट उतरवा लिया. गहने समेत उसका मोबाइल ले मौके से फरार हो गया. महिला जीआरपी थाना पहुंची, लेकिन जीआरपी ने घटनास्‍थल स्‍थानीय थाने का बता इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार करते हुए उसे स्‍थानीय थाना भेज दिया. जब महिला स्‍थानीय थाना पहुंची तो पुलिस ने घटनास्‍थल जीआरपी थाना क्षेत्र होने का हवाला दे उसे जीआरपी जाने की सलाह दी, जिससे महिला आक्रोशित हो गई. इसके बाद पुलिस ने बयान दर्ज कर महिला को जीआरपी थाना भेज दिया है.

"महिला लूट की शिकाय लेकर पहुंची थी. महिला का ब्यान ले लिया गया है. महिला बार बार ब्यान बदल रही है. इससे मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. तारेगना रेल पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान करेगी. इसके बाद जो भी कार्रवाई होगी, वह की जाएगी."-संजय कुमार, मसौढ़ी थानाध्‍यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details