बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मृत बेटी और दो नातिन के इंसाफ के लिए महिला पहुंची महिला आयोग - Women Commission reached Dharmashila Devi

पीड़ित धर्मशिला देवी के दामाद फिलहाल अपनी पत्नी के हत्या के आरोप में जेल में है. वहीं, महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा सिन्हा ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संपतचक थाना और एसएसपी को नोटिस भेजा है.

पटना
पटना

By

Published : Feb 13, 2020, 8:00 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपनी मृत बेटी के इंसाफ के लिए एक मां दर-दर भटक रही हैं. उसने इंसाफ के लिए राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाई है. उसने बेटी के ससुराल वालों पर अपनी बेटी की हत्या सहित दो नातिन की भी हत्या का आरोप लगाया. सभी की गिरफ्तारी के लिए महिला आयोग में फरियाद करने पहुंची.

'प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले'
मामला जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र का है. मृतक की मां धर्मशिला देवी ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 2014 में संपतचक बैरिया में हुई थी. शादी के बाद बेटी से तीन पुत्री ही हुई. इस वजह से ससुराल वाले उसे हमेशा प्रताड़ित करते थे. ससुराल वालों ने उसकी बेटी और दो नातिन की भी हत्या कर दी है. इस हत्याकांड में बेटी के सभी ससुराल वाले शामिल हैं. वो लोग लगातार धमकी भी देते हैं.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:RJD कार्यसमिति की बैठक खत्म, 22 उपाध्यक्ष, 107 महासचिव और 81 सचिव नियुक्त

कार्रवाई में जुटी महिला आयोग
बता दें कि पीड़ित धर्मशिला देवी के दामाद फिलहाल अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में जेल में है. वहीं, महिला आयोग की सदस्य प्रतिमा सिन्हा ने इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संपतचक थाना और एसएसपी को नोटिस भेजा है. साथ ही थाने को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details