पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार कार्यक्रम (Janata Darbar Program) के माध्यम से लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग जनता दरबार में पहुंचे हैं और सीएम को अपनी शिकायत सुना रहे हैं. मुख्यमंत्री मौके पर ही शिकायत सुनने के बाद उसका निपटारा कर रहे हैं. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही आ गये हैं. ऐसे लोगों को जनता दरबार में जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें:नालंदा की बेटी... पटना में ससुराल, पुलिस नहीं कर रही है कार्रवाई, बोले सीएम- लगाओ डीएम को फोन
वैसे लोग जनता दरबार के बाहर ही इंतजार कर रहे हैं. भभुआ से एक बुजुर्ग महिला भैंस चोरी की शिकायत (Buffalo Theft Complaint) लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंची है. महिला का कहना है कि 3 भैंस चोरी हो गई है. इसके साथ ही बकरी, कटहल और नींबू चोरी हो जा रहा है. भभुआ के अधिकारी शिकायत नहीं सुन नहीं रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री ही बचे हैं, उन्हीं से वे अपनी शिकायत करना चाहती हैं.