पटना:सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) एक बार फिर लोगों की समस्याओं का समाधान जनता दरबार में कर रहे हैं. पटना में जनता दरबार(Janta Darbar) में शिकायतें लेकर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस दौरान बाल्मीकिनगर से मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंची महिला ने कहा कि 14 फरवरी को उसके पति की हत्या कर दी गई थी. हत्यारे खुलेआम घूम रहे हैं और लगातार धमकी दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर रही है.
यह भी पढ़ें-जनता दरबार में जातीय जनगणना की मांग पर बोले CM- 'मैं पक्षधर, हमी को कराना है'
महिला फरियादी ने कहा कि इस मामले को लेकर सभी पदाधिकारियों से फरियाद भी की गई लेकिन अभी तक मामला फैसले तक नहीं पहुंचा है. महिला की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि डीजीपी इस मामले को देखेंगे. महिला उसके बाद भी लगातार नीतीश कुमार से फरियाद लगाती रही.
महिला ने सीएम से कहा कि साहब हमारा एक और मामला है सुन लिया जाए जिस पर नीतीश कुमार ने कहा कि आपके पति की हत्या हुई है हम मामला डीजीपी के पास भेज रहे हैं जाइए और पूरी बात बता दीजिए. तो क्या जनता दरबार में फरियादियों को इसी तरीके से न्याय की बात हो रही है.
जनता दरबार में पहुंचे एक और फरियादी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि उनके चाचा को घर से बुलाकर कुछ लोग लेकर के गए और ले जा कर हत्या कर दी है. इस मामले में सब कुछ स्पष्ट है उसके बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
सीएम के जनता दरबार में उनकी पुलिस के खिलाफ ही शिकायतें आ रही हैं. जबकि सीएम लगातार पीपुल्स फ्रेंडली पुलिस के होने के दावा करते हैं. ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि कैसे सीएम अपने बेलगाम पुलिस और अधिकारियों पर नकेल कसते हैं क्योंकि जनता दरबार में फरियादी इस उम्मीद के साथ आते हैं कि यहां से जरूर न्याय मिलेगा. अब इंतजार किया जा रहा है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सीएम कब कार्रवाई करते हैं और कैसे जनता का भरोसा न्याय व्यवस्था पर बनाए रखते हैं.
बता दें कि मुख्यमंत्री ने 5 साल बाद फिर से जनता दरबार का कार्यक्रम शुरू किया है. मुख्यमंत्री ने इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू की खराब परफॉर्मेंस के बाद फिर से जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी. कोरोना महामारी के कारण जनता दरबार पहले शुरू नहीं हो पाया था. इसे http://cm.bihar.gov.in/live , https://www.facebook.com/iprdbihar , https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें-CM साहब घर के सामने सरकारी जमीन पर दिनदहाड़े बिक रही शराब, कुछ कीजिए...
यह भी पढ़ें-'जनता दरबार' में CM नीतीश: सुनी 106 लोगों की शिकायतें, दिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश