पटना:बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल में करीब दो सालों से भगवान पासवान की विधवा (Woman Wandering In Patna) अपने पति की मौत के मुआवजे (Death Compensation) के लिए दर-दर भटक रही है. वार्ड सदस्य रहे भगवान पासवान की विधवा को अब इंसाफ चाहिए. दरअसल, दो साल पहले शुमंगली देवी के पति की आहर पार करने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी. प्रशासन ने संवेदना जताकर मुआवजे का भरोसा दिया था. वहीं, पीड़िता को अब तक मुआवजे की जगह सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
इसे भी पढ़ें : हाय-री-किस्मत! कोरोना से हुई पति की मौत तो 3 दिन बाद खुद किया था संस्कार, अब दर-दर भटक रही
ये पूरा मामला धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत का है. जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या-7 के वार्ड सदस्य रहे भगवान पासवान की मौत एक आहर पार करने के दौरान डूबने से हो गई थी. मौत की घटना के बाद त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों ने प्रखंड कार्यालय में शोक संवेदना जताई थी. वहीं अभी तक दिवगंत वार्ड सदस्य कि विधवा शुमंगली देवी को सालों बाद मुआवजे की राशि नहीं मिली है. नतीजन दिवगंत वार्ड सदस्य भगवान पासवान कि पत्नी अब भगवान भरोसे है.