पटना:जिले में घरेलू विवाद में युवक ने अपने चाचा और चाची पर चाकू से वार कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने दोनों को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं उसके पति की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया.
पटनाः घरेलू विवाद में युवक ने चाचा-चाची पर किया चाकू से वार, महिला की मौत - murdered in patna
आलमगंज थाना क्षेत्र के चैली टॉड स्तिथ कमला स्कूल इलाके में घरेलू विवाद में एक युवक ने अपने ही चाचा और चाची पर चाकू से वार कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. उसके पति का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आलमगंज थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के चैली टॉड स्तिथ कमला स्कूल इलाके का है. जहां प्रमोद कुमार और उसके भतीजे पवन कुमार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान पवन ने प्रमोद पर चाकू से वार कर दिया. युवक ने पति के बीच बचाव में आई प्रियंका कुमारी को भी चाकू से घायल कर दिया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी पवन को गिरफ्तार कर लिया है. थाने में उससे पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद जेल भेज दिया जाएगा. वहीं, घायल प्रमोद का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.