बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : घरेलू विवाद में महिला की महिला को जलाया, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप - सिंगोड़ी थाना क्षेत्र

पटना पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी थाना में घरेलू विवाद में महिला को जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घरेलू
घरेलू

By

Published : Apr 25, 2020, 11:31 PM IST

पटना: पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के पसौढा गांव में शनिवार को एक महिला की हत्या हो गई. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी की जलाकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया है.

घर के सभी सदस्य फरार
वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर जब महिला के मायके के लोग घटनास्थल पहुंचे तो परिवार के सभी सदस्य फरार थे. मृतका के परिवारवालों ने गांव के लोगों से अपनी बहन के बारे में पूछा तो लोगों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

ग्रामीणों ने दी थी फोन पर सूचना
महिला संजू देवी के भाई उत्तम कुमार ने बताया कि पसौढा गांव के ग्रामीण ने फोन कर सूचना दी कि आपकी बहन की तबियत बहुत खराब है. उन्होंने बताया कि जैसे ही जानकारी मिली हम तत्काल बहन के घर पसौढा पहुंचे, लेकिन घर में कोई नहीं था. जब हमने लोगों से अपनी बहन के बारे में पूछा तो लोगों ने बताया कि मायके गई है. इस बात पर हमें संदेह हुआ, जिसके बाद हमने सिंगोड़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज करवाया.

रोते पीटते ससुराल पहुंचे मायके वाले

17 साल पहले हुई थी शादी
वहीं, इस मामले में महिला के पिता ने बताया कि लगभग सत्रह साल पहले उन्होंने अपनी बेटी सोनी की शादी सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के पसौढा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ की थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की 3 संतान हैं. पिता ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया. मृतका सोनी की मां देवंती देवी ने बताया कि मेरी बेटी को ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे. मां ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पूरे मामले पर सिंगोड़ी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका सोनी देवी के भाई उत्तम कयमर ने पति शैलेन्द्र सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ बहन की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की प्राथमिकी कराई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस शव की तलाश में जुटी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details