पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर दहेज हत्या (Woman murdered for dowry in Patna) का आरोप लगाया है. मसौढ़ी थाना के मायाबिगहा गांव में मंगलवार की रात एक मायके वालों के द्वारा लगाए गए आरोप के अनुसार 20 वर्षीय विवाहिता की उसके ससुराल वालों ने गला घोट॔कर हत्या कर दी. इसके बाद आनन फानन में गांव से ही कुछ दूर दरधा नदी के तट पर ले जाकर रात में ही शव को जला दिया.
ये भी पढ़ेंः Patna News: घर से महिला का शव बरामद, परिजनों का आरोप- दहेज के लिए मार डाला
दहेज के लिए हत्या का आरोपः मृतका नन्हकी उर्फ पुष्पा देवी का मायका जहानाबाद के परसबिगहा थाना स्थित डिहुरी था. मृतका के पिता मौजीलाल प्रसाद की शिकायत पर मंगलवार की रात मसौढ़ी थानाध्यक्ष दल बल के साथ मायाबिगहा पहुंचे. वहां पुष्पा के ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए थे. बाद में पुलिस जांच करते हुए उस स्थल पर पहुंची, जहां शव को जलाया गया था. पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला लेकिन, जहां शव जलाया गया था, वहां की जमीन काफी गर्म थी. इसके बाद पुलिस भी यह मानकर छानबीन करने लगी की शव को यहीं जलाया गया है.
एफएसएल की टीम ने जांच के लिए लिया नमूनाःबुधवार को पटना से आयी एफएसएल की टीम ने जहां शव जला था वहां से कुछ साक्ष्य लिया. उसके अलावा मृतका के घर से भी साक्ष्य को इकठ्ठा कर जांच के लिये अपने साथ लेकर चली गयी. टीम के साथ श्वान दस्ते की भी एक टीम थी, जो अपने स्तर से जांच की. इधर मृतका के भाई धर्मेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया है कि पांच लाख रुपया व एक बाइक के अलावा एक लैपटॉप के लिए उसकी बहन को उसके पति व ससुराल वालों ने मारकर लाश गायब कर दी.
पुलिस हत्या मानकर कर रही छानबीनः पुष्पा की शादी पिछले वर्ष मई माह में ही थाना के मायाबिगहा गांव निवासी मकेंद्र प्रसाद के पुत्र राहुल कुमार के साथ हुई थी. इधर मृतका के ससुरालवालों का कहना था कि घटना की रात उसने खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. वहीं पुलिस ने बताया कि जांच में फांसी लगाने का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है. पुलिस इसे हत्या मानकर छानबीन कर रही है. इस मामले को लेकर थाना अध्यक्ष संजय कुमार बोले कि इस घटना की छानबीन की जा रही है. FSL की रिपोर्ट आने के बाद हर एक बिंदूर पर गहन जांच की जाएगी. उसके बाद ही आरोपियों पर कार्वाई होगी. वैसे इस मामले में अभी लिखित कोई भी आवेदन मुझे नहीं मिला है.
"पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद घटना से जुड़े सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके वालों द्वारा फिलहाल अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है" -संजय कुमार, थानाध्यक्ष