बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दहेज के लिए ससुरालवालों ने महिला के साथ की मारपीट, छत से फेंककर की हत्या - Woman murdered for dowry

दहेज के लिए ससुरालवालों ने अपनी बहू के साथ पहले मारपीट की, फिर छत पर ले जाकर फेंक दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने उसके पति सहित सभी ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है.

patna
patna

By

Published : May 5, 2021, 9:54 PM IST

पटना:जक्कनपुर थाना क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक घटना घटी. यहां दहेज लोभियों ने अपनी बहू के साथ मारपीट कर घायल कर दिया और छत से नीचे फेंक दिया. इससे उसकी घटनास्थलपर ही मौत हो गई. वहीं, ससुराल के सभी लोग फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- दरभंगा में NH-57 पर ट्रक और बस की टक्कर, 1 यात्री की मौत, 9 घायलों में 4 की स्थिति गंभीर

इस घटना की जानकारी जब महिला के मायकेवालों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे. सभी ने देखा कि महिला घायलअवस्था में कराह रही है. लेकिन जब तक इलाज के लिए अस्पताल ले जाते, तब तक उसकी मौत हो गई.

ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
मतृक महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी 4-5 साल पहले हुई थी. तभी से ही उसके ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर उसके साथ लगातार मारपीट करते थे. लेकिन इस बार मंगलवार को ही जब वह मायके से यहां पहुंची तो उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी. इस हत्याकांड में उसका पति भी शामिल है. घटना के बाद से वो भी फरार है.

वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details