पटना: बिक्रम थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में दहेज के लिए महिला को उसके ससुराल वालों ने गला घोंट कर हत्या कर दिया है. शव को ठिकाना लगाने के लिए गांव के बगल में सोन नहर के बगल की झाड़ियों में छुपा कर फरार हो गया.
पटना: दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज था पति, महिला की गला घोंटकर हत्या - woman killed for dowry in Patna
मृतक महिला की मां ने रो-रोकर बताया कि तीन साल पहले उसकी बेटी की शादी हुई थी. लेकिन दहेज में बाइक की मांग हमेशा से की जा रही थी. बाइक नहीं दिए जाने की वजह से वो सब उसे प्रताड़ित करते थे.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला के पति और ससुराल वालों ने उससे अपाची बाइक मांग कर रहे थे. जो कि नहीं दे पाने के कारण उसकी गला दबाकर हत्या कर दिया गया. महिला की मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मामले का खुलासा
मृतक महिला की मां ने रो-रोकर बताया कि तीन साल पहले उसकी बेटी की शादी हुई थी. लेकिन दहेज में बाइक की मांग हमेशा से की जा रही थी. बाइक नहीं दिए जाने की वजह से वो सब उसे प्रताड़ित करते थे. वहीं, पालीगंज अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत का खुलासा हो पाएगा.