बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - पटना समाचार

जिले में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि महिला की शादी 6 वर्ष पूर्व की गई थी. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

woman murdered for dowry demand
दहेज की मांग को लेकर हत्या

By

Published : Oct 8, 2020, 12:57 PM IST

पटना: जिले के पालीगंज अनुमंडल के सिगोडी थाना क्षेत्र के धोखहरा ढिबरीपर गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. इस मामले में विवाहिता के पिता ने ससुरालवालों पर सिगोडी थाना में दहेज की मांग को लेकर बेटी की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है.
सात वर्ष पहले हुई थी शादी
जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा गांव निवासी मृतका के भाई संतोष कुमार ने बताया कि सात वर्ष पहले बहन सरस्वती की शादी की गई थी. सरस्वती की शादी सिगोडी थाना क्षेत्र के धोखहरा ढ़िबरीपर गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र रणजीत कुमार उर्फ पपु के साथ पूरे रीति-रिवाज से की गई थी. शादी के तीन वर्ष बाद रणजीत कुमार की शिक्षक की नोकरी लग गई. इसके बाद से ही ससुरालवालों ने सरस्वती देवी के मायके वाले से दहेज के रूप में बोलेरो गाड़ी की मांग करने लगे.
दहेद की मांग को लेकर हत्या
दहेज में बोलेरो की मांग पूरी न हो पाने पर ससुरालवालों ने सरस्वती की हत्या कर शव को जलाना चाहा. लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया है.
6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मृतका सरस्वती के पिता अखिलेश यादव ने बताया कि ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बेटी की हत्या कर शव को जलाने जे लिए ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद मृतका के पिता और भाई सन्तोष रंजन के वहां पहुंचे तो शव को जलाने के लिए ले जाया रहे था. मृतक सरस्वती की दो बच्चे भी है. इस मामले को लेकर मृतका के पिता ने दहेज के लिए हत्या करने को लेकर पति समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है.
जांच में जुटी पुलिस
सिगोडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मायके वाले कि सूचना पर विवाहिता की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता ने पति सहित छह लोगों पर हत्या करने का केस दर्ज कराया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details