पटनाःराजधानी के पटनासिटी में अपने ही दिवंगत भाई की पत्नी की बड़े भाई ने ईट-पत्थर से मारकर हत्या (Woman Murder In Patna) कर दी. महिला की हत्याकी खबर सुनकर इलाके में हड़कम मच गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को लिए भेज दिया. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र (Sultanganj Police Station) के टिकिया टोली इलाके की है.
ये भी पढ़ेंःसिवान में तेज रफ्तार बस से 5 को रौंदा, 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर
पटनासिटी के सुल्तानगंज में एक शख्स ने पत्नी के साथ मिलकर अपने ही दिवंगत छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय पिंकी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को लिए भेज दिया और इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ेंःपटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव