बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में जेठ-जेठानी ने मिलकर की दिवंगत भाई के पत्नी की हत्या, ईंट मारकर उतारा मौत के घाट - जमीन विवाद में हत्या

पटना में जमीन विवाद (Land Dispute In Patna) को लेकर एक शख्स और उसकी पत्नी ने एक महिला की ईट-पत्थर से मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देकर दंपति फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

भाई की पत्नी की ईट-पत्थर से मारकर हत्या
भाई की पत्नी की ईट-पत्थर से मारकर हत्या

By

Published : Feb 8, 2022, 7:11 PM IST

पटनाःराजधानी के पटनासिटी में अपने ही दिवंगत भाई की पत्नी की बड़े भाई ने ईट-पत्थर से मारकर हत्या (Woman Murder In Patna) कर दी. महिला की हत्याकी खबर सुनकर इलाके में हड़कम मच गया. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को लिए भेज दिया. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र (Sultanganj Police Station) के टिकिया टोली इलाके की है.

ये भी पढ़ेंःसिवान में तेज रफ्तार बस से 5 को रौंदा, 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर

पटनासिटी के सुल्तानगंज में एक शख्स ने पत्नी के साथ मिलकर अपने ही दिवंगत छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी. मृतक की पहचान 35 वर्षीय पिंकी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को लिए भेज दिया और इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंःपटना : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, फंदे से लटका मिला शव

मृतक के परिजन ने बताया कि शादी के 10 साल बाद पिंकी के पति की मौत हो गई. पति की मौत के बाद पिंकी मजदूरी कर जीवन गुजार कर रही थी. लेकिन जमीन विवाद में उसके जेठ और उसकी पत्नी ने उसका पैर-हाथ बांधकर ईट-पत्थर से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी.

वहीं, पुलिस ने बताया कि पिंकी देवी की हत्या कर उसका जेठ और उसकी पत्नी फरार हो गए हैं. पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ जारी है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details