पटना: नदी थाना क्षेत्र के कच्ची दरगाह स्थित 22 वर्षीय पूजा का शव स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया है. मृतक पूजा के गले में कपड़ा लपेटा हुआ था. यानी उसकी हत्या ससुराल वालों ने गला घोंटकर कर दी.
पटना: दहेज के लिए महिला की हत्या, पति समेत ससुराल वाले फरार - पटना सिटी में महिला की हत्या
पटना सिटी में दहेज के लिए एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना के बाद पति समेत ससुराल वाले फरार हैं. मृत महिला की दो साल पहले शादी हुई थी.
दो साल पहले हुई थी शादी
मृतक पूजा के पिता श्याम किशोर ने कहा कि दो वर्ष पूर्व पूजा की शादी कच्ची दरगाह में राजीव नामक युवक से हुई थी. कुछ दिन के बाद से पूजा के पति और ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर मारपीट करते थे. जिसका विरोध वो हमेशा करती थी.
पति समेत सभी घरवाले फरार
रात को भी मारपीट की सूचना मिली थी. जिसके बाद सुबह में बेटी का शव बरामद किया गया. घटना के बाद पति समेत सभी घरवाले फरार हैं. फिलहाल पूजा का शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.