पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक महिला की हत्या उसकी बहन के बेटे और दामाद ने ही कर दी. बायपास थाना के एसएल पेट्रोल पंप के पास अज्ञात महिला का शव एक नाले से मिला था. महिला के शव को देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गई थी. इसके बाद शव की पहचान गया निवासी 32 वर्षीय परविता देवी के रूप में की गई. बताया जाता है कि महिला की हत्या कर शव को फेंक दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Patna Crime News: विधवा का मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका
जमीन के पैसे के लिए कर दी हत्या: मिली जानकारी के अनुसार पूरी घटना जमीन विवाद से जुड़ी हुई है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला कुछ दिन पूर्व जमीन बेचकर अपने पास कुछ पैसे रखी थी. इसकी भनक उसकी बहन के बेटे गुड्डू और दामाद सूरज को लगी. दोनों ने अपनी मां की बीमारी की खबर बता साजिश रचकर धोखे से अपनी मौसी को बुला लिया. यहां आते ही रूम में बन्दकर गला दाबकर हत्या कर दी और उसके पास रखे 2 लाख 63 हजार रुपये रख लिये.
चार दिनों में पुलिस ने किया खुलासा: इस मामले को पुलिस ने एक-एक बिंदू पर गहन छानबीन की और महज चार दिन में इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया. साथ ही इस मामले में महिला की हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई. बता दें कि 15 मई को महिला का शव बरामद किया गया था. इस बाबत एएसपी पटनासिटी आरएस सारथ ने बताया कि नाले से एक महिला का शव बरामद किया गया था. पहले पहचान नहीं हो पाई थी, बाद में महिला की शिनाख्त हुई और आगे जांच के बाद महिला की हत्या मामले में महिला के रिश्तेदार गुड्डू कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों उसके रिश्तेदार हैं.
"नाले से एक महिला का शव बरामद किया गया था. पहले पहचान नहीं हो पाई थी, बाद में महिला की शिनाख्त हुई और आगे जांच के बाद महिला की हत्या मामले में महिला के रिश्तेदार गुड्डू कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों उसके रिश्तेदार हैं"-आरएस सारथ, एएसपी, पटनासिटी