पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल में बेटी की अस्मत बचाने में मां की जान चली गई. घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की है. रेलवे कॉलोनी के पास तंबू गाड़कर चटाई बेचने वाले परिवार की एक महिला की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
पटना: बख्तियारपुर में बेटी की अस्मत बचाने गई मां की गोली मारकर हत्या - रेलवे कॉलोनी
पटना में एक महिला ने अपनी बेटी की अस्मत बचाने का विरोध किया तो अपराधियों गोली मार हत्या कर दी. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई. घटना बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर की है.
महिला ने अपनी बेटी की अस्मत बचाने के लिए अपराधियों का जमकर विरोध किया था. अपनी नापाक मंसूबे में नाकाम अपराधियों ने मां को गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गई.
राजस्थान की थी महिला
मृतक महिला मूल रूप से राजस्थान की रहने वाली थी. वह परिवार के साथ दिन में घूम-घूमकर शहर में चटाई बेचती थी और रात में अपने तंबू में सो जाती है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बाढ़ भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.