बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में सास की हत्या कर बहू ने निकाली आंखें, खुद को लगाई आग, PMCH में भर्ती - बहू ने सास की निकाली आंखें

राजधानी के फुलवारी शरीफ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि बहू ने सास की गला रेतकर हत्या कर दी. इतना से भी उसका मन नहीं भरा तो उसने सास की आंखें निकाल ली. बाद में उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

murder in patna
murder in patna

By

Published : Jan 27, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Jan 27, 2021, 5:08 PM IST

पटना: फुलवारी शरीफ के सकरैचा गांव में पारिवारिक कलह में बहू ने सास की गला रेत करहत्या कर दी. बहू का इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने अपने सास की आंखें निकाल ली और नाखून भी उखाड़ डाले. वहीं खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. आरोपी बहू को आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती किया गया. बुरी तरह झुलसी आरोपी महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.

यह भी पढ़ें-पटना: मंगल पांडेय ने गांधी सेतु के समानांतर बन रहे पुल का किया निरीक्षण

बहू ने सास को उतारा मौत के घाट

देखें रिपोर्ट
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बहू आरती देवी की अपनी 55 वर्षीय सास धर्मशीला देवी से पारिवारिक कारणों को लेकर बहस हो गई. जिसके बाद आवेश में आकर उसने सास की गला रेत कर हत्या कर दी.

बहू ने खुद को किया आग के हवाले
इसके बाद, खुद को आग लगाने से पहले बहू ने न केवल अपनी सास की हत्या की थी, बल्कि उसकी आंख निकाल ली और हाथ के नाखून भी काट दिए. बुरी तरह झुलसी आरती देवी को पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया..

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी का परिवार रिक्शा चलाकर कर रहा परिवार का गुजारा

पुलिस कर रही जांच
वहीं, हत्या के वक्त घर के अन्य सदस्य गांव के पंचायत भवन में हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने पहुंचे थे. घटना की जानकारी मिलते ही वे घर पहुंचे. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Jan 27, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details