पटना:बिहार में दहेज हत्या (Murder for dowry in Bihar) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार इसको लेकर तमाम कानून बना चुकी है, लेकिन देहज लोभी मानने को तैयार नहीं है. ताजा मामजा पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र का है. जहां तीन बच्चों की मां को दहेज के लिए मार दिया गया. हत्या का आरोप मृतका के परिजनों ने सास, ससुर और पति पर लगाया है. तीन आरोपी फरार बताए जा रहे है. हालांकि मामले की शिकायत थाने में की गई है.
यह भी पढ़ें:पूर्णिया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपी ससुराल वाले फरार
जानकारी के अनुसार दानापुर के शंकरपुर दियारा नवासी सरिता देवी की हत्या गले में फांसी लगाकर कर दी गई. जिसकी शिकायत मृतका के पिता आगर साव ने शाहपुर थाने में की है. मृतका के पिता के अनुसार 24 वर्षीय पुत्री सरिता की शादी पांच वर्ष पूर्व दियारा के शंकरपुर निवासी रवि साव से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी. लेकिन ससुराल के लोग हमेशा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. उन्होंने बताया कि आज बुधवार शाम को सूचना मिली कि ससुराल वाले ने उसकी हत्या कर दी है.