पटना: जिले में दहेज में बाइक की मांग को लेकर ससुरालजनों ने नवविवाहित का हत्या कर शव को गंगा नदी में फेंक दिया. इस मामले को लेकर मृतका सुमंती देवी के पिता चुल्हन राय ने शाहपुर थाना में मृतक के पति लालू कुमार, ससुर जर्मीदार राय, सास देवमुनी देवी, गोतनी रेखा देवी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पटना: दहेज में बाइक की मांग को लेकर महिला की हत्या, गंगा नदी में फेंका शव - बाइक की मांग को लेकर महिला की हत्या
जिले में दहेज में बाइक की मांग को लेकर एक महिला की हत्या कर दी गई. इसके साथ ही ससुरालजनों ने शव को गंगा नदी में फेंक दिया. इस मामले को लेकर ससुरालजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
महिला की हत्या
यह घटना शाहपुर थाने के शंकरपुर में की है. इस घटना के बारे में मनेर के सुअरमरवा निवासी चुल्हन राय ने बताया कि वे अपनी पुत्री सुमंती कुमारी की शादी शंकरपुर निवासी जमींदार राय के पुत्र लालू राय से कराया था. यह विवाह 11 जून 2018 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ दान-दहेज देकर किया गया था. उन्होंने बताया कि शादी के कुछ माह बाद ससुराल वाले सुमंती कुमारी से मायके से बाइक मांगकर लाने के लिए दवाब बनाने लगे. इसे लेकर ससुरालजन सुमंती कुमारी के साथ अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करते थे.
जांच में जुटी पुलिस
सुमंती ने कई बार बाइक देने की बात कही, लेकिन मायके पक्ष के लोग बाइक देने में असमर्थ थे. वहीं शुक्रवार को शंकरपुर निवासी एक व्यक्ति ने चुल्हन राय खबर दिया कि सुमंती की हत्या कर दी गई है और शव को गायब कर गंगा नदी में फेंक दिया गया है. वहीं चुल्हन राय जब बेटी की ससुराल पहुंचे तो, ससुरालजन घर छोड़कर फरार हो चुके थे. वही सुमंती के पिता थाने मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. इसके साथ ही गंगा नदी से शव खोजने का प्रयास किया जा रहा है.