पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janata Darbar) में फरियाद लेकर आई एक महिला के गले से सोने का लॉकेट गायब हो गया. इसकी शिकायत जब महिला ने की तो सीएम नीतीश भी घबरा गए और उन्होंने तुरंत सचिवालय थाने को पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया. दरअसल, वह महिला मुख्यमंत्री के गांव नालंदा के कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र से फरियाद लेकर जनता दरबार पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें- पटना: मिर्च व्यवसायी से साढ़े पांच लाख रुपए की लूट, बाइक भी ले उड़े अपराधी
"पूरा सीएम हाउस परिसर और आसपास के क्षेत्र सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है. महिला को बस ऐसा लग रहा है कि यहां ही उसका जिउतिया गायब हुआ है. फिर भी शिकायत के बाद जांच की जा रही है, लेकिन अब तक ऐसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई है."-उपेन्द्र कुमार शर्मा, एसएसपी, पटना
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सचिवालय डीएसपी ने लिखित शिकायत दर्ज कर इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया. महिला से इस बारे में वह पूरा जवाब नहीं दे पाई, लेकिन उसने जो शिकायत की है, उसके अनुसार जनता दरबार में भीड़-भाड़ होने के कारण उसके गले से सोने का जिउतिया गायब हुआ है. हालांकि, संभावना जताई जा रही है कि गहना कहीं बाहर ही गिरा होगा, लेकिन शिकायत के बाद मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-जनता की चैन के लिए 'दरबार' में CM नीतीश, पटना से लेकर औरंगाबाद तक कहर बरपाते रहे अपराधी