बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनासिटी के आलमगंज में जमीन विवाद में मारपीट में महिला घायल. तस्वीर CCTV में कैद

पटनासिटी के आलमगंज थाना इलाके ( Land Dispute In Alamganj Patna City ) में जमीन विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट की घटना में एक महिला घायल हुई है और अपने पड़ोसी पर जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. पढ़िए पूरी खबर...

आलमगंज थाना इलाके में जमीन विवाद में मारपीट
आलमगंज थाना इलाके में जमीन विवाद में मारपीट

By

Published : Dec 26, 2021, 12:24 PM IST

पटना:बिहार में जमीन को लेकर (Land Dispute Incident In Bihar) विवाद की घटना में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला पटनासिटीके (Land Dispute In Alamganj Patna City) आलमगंज के आदिवासी कॉलोनी की है. जहां, जमीन विवाद में मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गई है. घायल महिला ने दबंग पड़ोसी पर जबरन घर की बाउंड्री तोड़ने का आरोप लगाया है. घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-राजधानी के पॉश इलाके में अपराधियों ने दुकान में की तोड़फोड़, महिला स्टाफ को भी पीटा

दरअसल, आलमगंज थाना इलाके के आदिवासी कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर मारपीट में पीड़ित राम प्रसाद मेहता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी मनोज यादव के द्वारा उनके घर की बाउंड्री को जबरन तोड़ा गया है. पीड़ित राम प्रसाद मेहता का कहना है कि, मनोज यादव का हमारे घर के पास मकान है और मनोज यादव के अनुसार उनकी हमारी जमीन में कुछ जमीन निकलती है. इसी को लेकर मनोज यादव और उनकी पत्नी, बेटी और बेटा द्वारा हमारी जमीन की बाउंड्री को तोड़ा गया है.

आलमगंज थाना इलाके में जमीन विवाद में मारपीट

घटना को लेकर पीड़ित रामप्रसाद मेहता ने बताया कि, पड़ोसी मनोज यादव ने जमीन नहीं छोड़ने पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगा और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है, जिसका हमने विरोध किया तो हंगामा शुरू कर मारपीट करने लगे. उनका कहना है कि जमीन हमारी है हमारा मालिकाना हक जमीन पर है. अचानक 22 दिसंबर को मनोज यादव और उनके परिजनों ने मिलकर हमारी घर की बाउंड्री को तोड़ दिया जिसकी सूचना हमने पुलिस को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उसी दिन रात में अचानक घर पर पहुंच कर हमारी बहू का तेज हथियार सिर फोर दिया है एवं घर के लोगों के साथ मारपीट भी की है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: अपराधियों ने ATM तोड़कर लूटे रुपये, जांच में जुटी पुलिस

मामले में पीड़ित ने बताया कि घटना थाने की पुलिस के सामने हो रही थी. लेकिन मनोज यादव और उनके लोगों को पुलिस रोकने की भी कोशिश नहीं की. और सारी घटना को तमाशबीन बनकर देखती रही. हालांकि, यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद है. पीड़ित राम प्रसाद मेहता ने स्थानीय आलमगंज थाना में मनोज यादव एवं अन्य के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज करा दिया है.

वहीं, मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस के वरीय पदाधिकारियों से भी की है. कोई कार्रवाई ना होता देख राम प्रसाद मेहता ने मीडिया से न्याय की आस में है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details