पटना: धनरुआ थाना के अकौना गांव में 35 वर्षीया विवाहिता (Married Women) का शव पंखे से झूलता मिला. मृतका के पिता ने ससुराल वालों (In Laws) पर आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या (Murder) की गई है. शव को दुपट्टे से बांधकर पंखे से लटका दिया गया है. वहीं, घटना के बाद से मृतका का पति (Husband) फरार बताया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें:पटना: हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश
12 साल हुए थे शादी को
मिली जानकारी के अनुसार गौरीचक थाना के हंडेर गांव निवासी उमेश मांझी की बेटी ममता देवी की शादी (Marriage) 12 वर्ष पूर्व अकौना के मिथिलेश मांझी से हुई थी. शादी से दंपति को तीन बच्चे भी हुए. सभी की उम्र दस साल से कम है. एक सप्ताह पहले आरोपी मिथलेश मांझी की चचेरी साली की शादी थी. जिसके चलते ममता मायके गयी हुई थी. शादी के तीन दिन बाद मिथिलेश मांझी उसे लेने हंडेर पहुंचा. उसे अपने साथ घर चलने को कहा, लेकिन ममता इसके लिए तैयार नहीं हुई. उसने कुछ दिन बाद जाने की बात कही. इसे लेकर दोनों के बीच उस दिन बकझक भी हुई थी. बाद में मिथलेश अपने घर वापस आ गया.