बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime news: विवाहिता का फंदे से झूलता मिला शव, परिजनों का हत्या का आरोप, पति फरार

राजधानी पटना (Patna) से सटे मसौढ़ी में महिला (Married Women) का शव फंदे से झूलता मिला. महिला के पिता ने बेटी की हत्या का शक जताया है. साथ ही हत्या का आरोप महिला के पति पर लगाया है. पढ़ें पूरी खबर...

्
Patna Crime news

By

Published : Jun 17, 2021, 7:52 AM IST

पटना: धनरुआ थाना के अकौना गांव में 35 वर्षीया विवाहिता (Married Women) का शव पंखे से झूलता मिला. मृतका के पिता ने ससुराल वालों (In Laws) पर आरोप लगाया कि उसकी बेटी की हत्या (Murder) की गई है. शव को दुपट्टे से बांधकर पंखे से लटका दिया गया है. वहीं, घटना के बाद से मृतका का पति (Husband) फरार बताया जा रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें:पटना: हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश

12 साल हुए थे शादी को
मिली जानकारी के अनुसार गौरीचक थाना के हंडेर गांव निवासी उमेश मांझी की बेटी ममता देवी की शादी (Marriage) 12 वर्ष पूर्व अकौना के मिथिलेश मांझी से हुई थी. शादी से दंपति को तीन बच्चे भी हुए. सभी की उम्र दस साल से कम है. एक सप्ताह पहले आरोपी मिथलेश मांझी की चचेरी साली की शादी थी. जिसके चलते ममता मायके गयी हुई थी. शादी के तीन दिन बाद मिथिलेश मांझी उसे लेने हंडेर पहुंचा. उसे अपने साथ घर चलने को कहा, लेकिन ममता इसके लिए तैयार नहीं हुई. उसने कुछ दिन बाद जाने की बात कही. इसे लेकर दोनों के बीच उस दिन बकझक भी हुई थी. बाद में मिथलेश अपने घर वापस आ गया.

कुछ दिन बाद वह दोबारा अपनी पत्नी को लाने ससुराल पहुंचा. इस बार ममता उसके साथ ससुराल वापस चली आयी. आरोप है कि ममता के घर आने के बाद से ही मिथिलेश उसके साथ इस बात को लेकर झगड़ा करता रहा और बाद में ममता की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया.

यह भी पढ़ें:पटना: हत्या का लाइव वीडियो वायरल, पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया

ससुराल वालों पर एफआईआर दर्ज
वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने उक्त दुपट्टा भी बरामद किया है. पूरे मामले में धनरूआ थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फरार पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details