बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर ही डॉक्टरों ने करायी महिला की डिलीवरी - Lokmanya Tilak Express

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Express) में रक्सौल से यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला मीना बानो की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद जैसे ही ट्रेन पटना जंक्शन पहुंची, डॉक्टरों की टीम ने उसकी डिलीवरी कराई. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

Patna Junction
Patna Junction

By

Published : Jun 1, 2021, 11:03 AM IST

पटना:लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak Express) में रक्सौल से यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला (Pregnant woman) की तबीयत गत सोमवार की रात बिगड़ गई. इसके बाद उसके परिजनों ने ट्रेन में मौजूद सुरक्षा कर्मियों को इसकी सूचना दी.

यह भी पढ़ें -औरंगाबाद: प्रसव रूम में गिरा छत का प्लास्टर, बाल-बाल बचे 'जच्चा-बच्चा'

जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
बता दें कि ट्रेन पटना जंक्शन (Patna Junction) पहुंचने वाली थी. सुरक्षाकर्मियों ने पटना जंक्शन जीआरपी प्रभारी को मामले की जानकारी दी. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म 1 पर जैसे ही ट्रेन पहुंची, डॉक्टरों की टीम ने पटना जंक्शन पर ही मीना बानो की डिलीवरी कराई. भागलपुर की रहने वाली मीना बानो ने लड़के को जन्म दिया. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ें -NMCH में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला के सुरक्षित प्रसव को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त ने की बैठक

संकट काल में रेलवे कर्मियों का सहयोग
रेलवे डॉक्टरों की देखरेख में सुरक्षित प्रसव कराकर महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. परिजनों ने रेलवे स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया. परिजनों ने कहा कि इस संकट काल में रेलवे कर्मियों ने पूरा सहयोग दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details