पटना: राजधानी से सटे बिहटा थाना क्षेत्र से शनिवार को बेहोशी की हालत में एक महिला को बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने सदिसोपुर के शहवाजपुर-माधोपुर बधार से महिला को बरामद किया. अब तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद महिला को पटना रेफर कर दिया गया है.
पटना: बिहटा थाना क्षेत्र में बेहोशी की हालत में मिली महिला, हत्या की कोशिश की आशंका - Bihata Police Station incharge Awadhesh Kumar Jha
बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि सदिसोपुर शहवाजपुर माधोपुर बधार में स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस पहुंची. 40 वर्षीय महिला के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. होश में आने के बाद ही उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
महिला के शरीर पर जख्म के निशान
महिला के गले पर रस्सी के दाग सहित कई जख्म के निशान भी मिले हैं. मिली जानकारी के अनुसार सदिसोपुर के शहवाजपुर माधोपुर बधार में स्थानीय लोगों ने एक महिला को अचेत अवस्था में देखा. इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को पटना रेफर कर दिया गया. माना जा रहा है कि उसकी हत्या का प्रयास किया गया है.
महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई
घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि सदिसोपुर शहवाजपुर माधोपुर बधार में स्थानीय लोगों के सूचना पर पुलिस पहुंची. 40 वर्षीय महिला के शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने का प्रयास किया गया है. वैसे महिला के होश में आने के बाद ही उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.