बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस:मिलिए इंटरप्रेन्योर मोनिका प्रसाद से, कई महिलाओं को दे रहीं रोजगार - इंटरप्रेन्योर मोनिका प्रसाद

मोनिका का कहना है कि जरूरी नहीं कि महिलाएं सरकारी नौकरियों के लिए परेशान रहे. वे अब इतनी सशक्त हो गई है कि नए स्टार्टअप के जरिए कई लोगों को नौकरी दे सकती हैं. सभी महिलाएं मिलकर एकजुट होकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास कर सकती हैं.

patna
monika

By

Published : Mar 8, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Mar 8, 2020, 6:32 PM IST

पटना: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने और सरकार की पहल पर भी खूब चर्चा हो रही है. महिला दिवस के मौके पर राजधानी पटना की महिला उद्यमी मोनिका प्रसाद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. मोनिका प्रसाद को दिसंबर 2018 में मॉरीशस के राजदूत जगदीश्वर गोवर्धन और बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री की तरफ से भोजपुरी क्षेत्र की 'नवोदित महिला उद्यमी सम्मान 2018' मिल चुका है.

महिला उद्यमी मोनिका प्रसाद ने अपने स्टार्टअप की शुरुआत पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किया. मोनिका ने 2018 में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए 'गौरैया क्रिएशंस' नाम से एक स्टार्टअप की शुरुआत की. इसमें वे कई महिलाओं के साथ मिलकर 'इको फ्रेंडली' बायोडिग्रेडेबल जूट और कॉटन के बैग बनाती हैं. मोनिका का उद्देश्य है कि लोग ज्यादा से ज्यादा जूट और कॉटन के बैग का इस्तेमाल करें, ताकि प्लास्टिक को ना कहते हुए इससे होने वाले नुकसान से बचा जा सके.

गौरैया क्रिएशंस में काम करती महिलाएं

25-30 महिलाओं को दे रही रोजगार
मोनिका प्रसाद ने बताया कि उनके साथ 25 से 30 की संख्या में महिलाएं जुड़ी हुई है. वह घर बैठे महिलाओं को काम मुहैया कराती हैं. जूट और कॉटन के बैग की ज्यादा मात्रा में डिमांड आने पर कई महिलाओं को अपने साथ फ्रीलांसर के तौर पर जोड़कर उन्हें काम देती हैं. मोनिका प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में बिहार सरकार महिला इंटरप्रेन्योर को आगे बढ़ाने की दिशा में कई पहल कर रही है. बिहार सरकार डब्लूडीसी के माध्यम से महिला उद्यमियों को प्रमोट कर रही है. 24 फरवरी को 4 दिवसीय महिला उद्यमी मेला में महिला इंटरप्रेन्योर को फ्री स्टॉल मुहैया कराई गई थी.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 50 पुलिसकर्मियों को DM और SP ने किया सम्मानित

मोनिका ने बताया कि इस दौरान उन्हें कई महिला एंटरप्रेन्योर से मिलने का मौका मिला और नई चीजें जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि अभी महिला एंटरप्रेन्योर को प्रमोट करने की दिशा में सभी मदद कर रहे हैं. सरकार महिला एंटरप्रेन्योर को प्रमोट करने के लिए कई सारी नीतियां लेकर आई है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details