बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अल्कोहल ही नहीं, इस वजह से भी हो रही लीवर की बीमारी, बचने के ये हैं उपाय - patna news

डॉक्टर निवेदिता ने कहा कि महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं होती, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है.

डॉक्टर निवेदिता, विशेषज्ञ,गैस्ट्रो एंड लीवर

By

Published : Mar 26, 2019, 9:56 AM IST

पटना: देश में दिनों दिन लिवर से जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है. पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं में भी लीवर से जुड़ी समस्या ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. इस समस्या से बचने का उपाय डॉक्टर निवेदिता बता रही हैं.

जानकारी देती डॉक्टर निवेदिता

अभी के समय में लोग आए दिन गैस्ट्रिक या पीठ की अन्य बीमारियों से परेशान रहते हैं तो घर की महिलाएं किसी पुरुष डॉक्टर से अपनी बीमारी शेयर करने से बचती है. इसलिए बिहार से जुड़ी एक महिला डॉक्टर निवेदिता राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ओपीडी चला रही हैं. जागरुकता फैलाने के साथ-साथ वह गैस्ट्रो और लीवर से जुड़े बीमारियों का इलाज भी कर रही हैं.

मोटापे के कारण लीवर की समस्या होती है ज्यादा

डॉक्टर ने कहा कि अक्सर हम यह सोचते हैं कि लीवर की समस्या की असल वजह अल्कोहल है. लेकिन पिछले करीब डेढ़ दशक में इसमें काफी बदलाव आया है. मोटापे के कारण लीवर की समस्या ज्यादा होती है और अक्सर बीमारी काफी बढ़ जाने के बाद ही लिवर की समस्या का पता चलता है. डॉक्टर निवेदिता ने कहा कि महिलाएं अक्सर अपनी सेहत को लेकर ज्यादा जागरूक नहीं होती, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है.

विदेश के बाद सूबे में इलाज करेंगी डॅाक्टर

पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार से आने वाली डॉक्टर निवेदिता गैस्ट्रो और लीवर की बीमारियों की विशेषज्ञ है. करीब 12 साल तक अमेरिका में प्रैक्टिस करने के बाद दिल्ली में गैस्ट्रो और लीवर से जुड़े बीमारियों का इलाज कर रही हैं. उनकी प्लानिंग अब पटना और बिहार के अन्य हिस्सों में इस रोग से जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने और उनका इलाज करने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details