बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - etv bharat news

पटना के दीघा थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (woman died in patna) हो गयी. मृतक के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Woman dies under suspicious circumstances in Patna
पटना में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

By

Published : Apr 3, 2022, 5:25 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के मखदुमपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Woman dies under suspicious circumstances in Patna) हो गयी. महिला का शव उसके कमरे से बरामद किया गया है. महिला की मौत की सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. वहीं, घटना की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.

ये भी पढ़ें- 4 अप्रैल को MLC का चुनाव: उमेश कुशवाहा का दावा- सभी 24 सीटों पर जीतेगा NDA

पति ने थाने पर दी पत्नी की मौत की सूचना: जानकारी के मुताबिक, संजीव कुमार पालीगंज में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित है. वह मखदुमपुर इलाके के साईं शिवम स्कूल के पास उर्मिला कुंज में अपने पूरे परिवार के साथ रहता है. रविवार को उसने दीघा थाने की पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि, उसकी पत्नी ने आत्महत्या (Woman commits suicide in Patna) कर ली है. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी ली. वहीं, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने उसके पति संजीव और ससुर पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप: इस पूरे मामले में मृतक के भाई रितेश ने बताया कि बहन की मौत की जानकारी मिलते ही वह अपने परिवार के साथ उसके ससुराल पहुंचे. यहां पहुंचकर उसने देखा कि जिस रस्सी के सहारे उसकी बहन की आत्महत्या की बात कही जा रही है, उसमें महज एक ही गांठ लगाई गई थी. उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या की होती तो घर में मौजूद दोनों बुजुर्गों ने उसके शव को कैसे उतारा.

उसने बताया कि घटना के बाद उसकी बहन के रूम का दरवाजा भी खुला था. उसके शरीर पर जख्म के कई निशान भी थे. उसकी बहन की हत्या करके मामले को छुपाने के लिए इसे सुसाइड का रूप दिया जा रहा है. वहीं भाई ने आरोप लगाया कि हत्यारे ऊंची पैरवी लगाकर इस मामले को थाने से रफा-दफा करने की फिराक में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें- पटना में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, लोग बोले- '24 घंटे पहले दिया नोटिस.. फिर तोड़ दिया हमारा आशियाना'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details