बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: इलाज के दौरान महिला की मौत, अस्पताल में परिजनों ने किया हंंगामा - Woman dies in Sultanganj police station area

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के फलेरिया ऑफिस स्थित पोलो नर्सिंग होम में आज एक महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, महिला की मौत के बाद डॉक्टर अस्पताल छोड़ फरार हो गए. वहीं, गुस्साए परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की.

पटना
पटना

By

Published : Mar 5, 2021, 7:52 PM IST

पटनासिटी:सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के फलेरिया ऑफिस स्थित पोलो नर्सिंग होम में आज एक महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ें: रफीगंज स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

परिजनों ने डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक महिला के पेट में दर्द था. लेकिन डॉक्टर ने ईलाज के दौरान लापरवाही की. जिससे महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अशोक राजपथ को जाम कर निजी नर्सिंग होम में जमकर तोड़फोड़ की.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया: आग में झुलसकर महिला की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

पेट दर्द से ग्रसित थी महिला
गौरतलब है कि 35 वर्षीय ममता देवी जो पेट दर्द से ग्रसित थी. जिसे ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत ईलाज के चलते महिला की मौत हो गई. वहीं, महिला की मौत के बाद डॉक्टर नर्सिंग होम छोड़कर भाग गए. वहीं, मामले पर पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले पर जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details