पटना (मोकामा):बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक महिला बुरी तरह झुलस गई और उसकी जान चली गई है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
मोकामा: बिजली विभाग की लापरवाही के कारण महिला की मौत, परिवार में मातम - Death due to electric current
मोकामा में बिजली के तार की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मामला मोकामा नगर परिषद वार्ड संख्या 25 स्थित लखनचंद गांव का है. बताया जाता है कि महिला पानी लेकर घर आ रही थी. तभी बिजली का तार उस पर गिर गया. करंट लगने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. मृत महिला का नाम मंजू बताया जा रहा है.
परिजन बिजली विभाग पर लगा रहे आरोप
स्थानीय लोगों की मानें तो जिस इलाके में हादसा हुआ वहां बिजली तार का मकड़जाल है. कई बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं किया गया. परिजन बिजली विभाग पर महिला की मौत का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल, बिजली विभाग इस पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.