पटना: बिहार के दानापुर में पति से किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद पत्नी ने निर्माणाधीन पानी की टंकी से छलांग लगा दी. महिला को गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो (Woman dies after jumped from water tank ) गयी. यह घटना लखनीबिगहा गांव की है. बताया जाता है कि एक दिन पहले पत्नी-पति ने अपनी शादी की सालगिरह मनाया था और दोनों बेहद खुश थे.
इसे भी पढ़ेंः RJD कार्यालय के पास बिहार पुलिस के जवान की नौटंकी, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या है मामलाः मृतका की पहचना लखनीबिगहा निवासी शंकर भगत की 38 वर्षीय पत्नी रूपा के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद पति अपने कार्य में व्यस्त हो गया. इस बीच पत्नी घर से निकल कर पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में नवनिर्मित पानी टंकी पर चढ़ गयी. इस दौरान एक बच्ची ने देखा और आसपास के लोगों को जुटा पाती तब तक रूपा ने छलांग लगा दी.