पटना:दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली इलाके में शौच जाने के दौरान एक महिला नाला में गिर गई. नाला की गहराई अत्यधिक होने के कारण महिला की डूबकर मौत (Woman dies after falling in drain in patna) हो गई है. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुली पंचायत की है.
पढ़ें- बिहार के बेतिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की तालाब में डूबने से मौत
पटना में नाले में डूबने से महिला की मौत:मृतक महिला की पहचान फुलवारी के साईंचक निवासी 49 वर्षीय सुनैना देवी के रूप में हुई है. सुनैना किसी परिवार के घर पहुंची थी जहां वो रात में शौच करने के लिए बाहर निकली थी.उसी दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया. पैर फिसलने के कारण वह बड़े नाले में गिर गई.
शौच के लिए गई महिला का फिसला पैर:बारिश के कारण नाला में पानी काफी है. अत्यधिक गहराई होने के कारण महिला नाले के पानी में डूबने लगी. रात होने के कारण लोगों को इस घटना की जानकारी देरी से हुई. काफी देर हो जाने के बाद भी जब महिला घर नहीं लौटी तो उसके रिश्तेदार उसे तलाशने लगे. इसी दौरान बड़े नाले में महिला का शव देखा गया. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.
जांच में जुटी पुलिस: सुनैना की मौत की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई. घटना की सूचना पर मौके पर एसडीआरफ की टीम पहुंची और नाले से शव को बाहर निकाला गया. महिला का शव परिजनों को सौप दिया गया है. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
"रात को महिला बाथरूम गई थी. हमलोग सब सो गए थे. सुबह चार बजे पता चला कि महिला घर नहीं लौटी है. ढूंढने पर पता चला कि पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई है."- मृतक के परिजन