बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संदेहास्पद स्थिति में महिला की मौत, पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस - दानापुर थाना क्षेत्र

हाल के दिनों में महिलाओं के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में महिलाएं आत्महत्या कर रही हैं. रविवार को एक संदेहास्पद मौत का मामला आया है. पढ़ें पूरी खबर..

रूपम वर्मा
रूपम वर्मा

By

Published : Oct 11, 2021, 7:09 AM IST

पटनाः जिले के दानापुर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में मौतका मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र के मछुआ टोली स्थित चंद्रशेखर गली में 30 वर्षीय रूपम वर्मा का शव बरामद (Dead Body Found) हुआ. पति अजीत वर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं शव का अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

इन्हें भी पढ़ें- भैंसा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा था मुखिया प्रत्याशी, FIR दर्ज

ससुराल वालों का कहना है कि रूपम वर्मा ने आत्महत्या की है. रूपम वर्मा की गोतनी सारिता समेत परिजनों ने बताया रूपम ने सुबह में घर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद अपने कमरे को अंदर से बंद कर आत्महत्या कर ली. रूपम ने हुक में अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो कई बार आवाज दी गई. कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजा को तोड़ा गया. अंदर में रूपम गले में फंदा लगाकर झूल रही थी.

इन्हें भी पढ़ें- ब्यूटी ने जीता लोगों का विश्वास, 5 हजार वोट से जीतकर फिर जिला पार्षद बनीं पूर्व MLA की बहू

इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व रूपम के मायके वाले को दिया गया. मृतका का मायके नालंदा जिले के इस्लामपुर में है. रूपम की गोतनी ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से बीमार थी. डॉक्टरों के यहां से उपचार चल रहा था और दह दवा भी खा रही थी.वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि मृतक के मायके वालों की तरफ से कोई लिखित आवेदन या बयान नहीं आया है.

वहीं थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि मामले की छानबीन किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट होगा. मृतका के मायके वाले के बयान के बाद आगे की कारवाई की जायेगी.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में अपराध की कोई घटना होती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम के टॉल फ्री नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details