पटनाः जिले के दानापुर थाना क्षेत्र में संदेहास्पद स्थिति में मौतका मामला प्रकाश में आया है. थाना क्षेत्र के मछुआ टोली स्थित चंद्रशेखर गली में 30 वर्षीय रूपम वर्मा का शव बरामद (Dead Body Found) हुआ. पति अजीत वर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं शव का अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.
इन्हें भी पढ़ें- भैंसा पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचा था मुखिया प्रत्याशी, FIR दर्ज
ससुराल वालों का कहना है कि रूपम वर्मा ने आत्महत्या की है. रूपम वर्मा की गोतनी सारिता समेत परिजनों ने बताया रूपम ने सुबह में घर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद अपने कमरे को अंदर से बंद कर आत्महत्या कर ली. रूपम ने हुक में अपने दुपट्टे से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने बताया कि जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो कई बार आवाज दी गई. कोई आवाज नहीं आने पर दरवाजा को तोड़ा गया. अंदर में रूपम गले में फंदा लगाकर झूल रही थी.