पटना :बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव के सामने उपरी पुल पर अनियंत्रित वाहन ने ठेला में जबरदस्त टक्कर मार दी. ठेले पर सवार चार में से एक महिला की मौत मौक पर हो गई. जबकि तीन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए. वहीं, आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर टायर जलाकर हंगामा किया.
पटना: सड़क हादसे में एक महिला की मौत, 3 घायल - पटना सड़क हादसा
पटना के बख्तियारपुर में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि तीन घायल हो गए. नाराज लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया.
40 वर्षीय महिला की मौत
सड़क हादसे में 40 वर्षीय महिला सीता देवी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की. जिसे लेकर करीब 2 घंटे तक बख्तियारपुर-बिहार शरीफ सड़क मार्ग को जाम कर दिया. जिसके कारण यातायात व्यवस्था ठप हो गई.
पुलिस ने ग्रामीणों को कराया शांत
बख्तियारपुर पुलिस किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर सड़क को जाम से मुक्ति दिलाई. यातायात व्यवस्था का आलम यह रहा कि बख्तियारपुर-मोकामा एनएच-31 और बख्तियारपुर- पटना एनएच-106 पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई.