पटना (मसौढ़ी):राजधानी पटना (Patna) से सटे मसौढ़ी अनुमंडल (Masaurhi Sub-Division) के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में चार ऑटो और एम्बुलेंस की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. वहीं 15 अन्य लोग जख्मी हो गये. सभी घायलों को ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल (Subdivision Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद 11 गंभीर रूप से घायल लोगों को पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया. घटना बुधवार रात की है.
ये भी पढ़ें:तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, दो की मौत, लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा
बताया जा रहा है कि बुधवार को भगवानगंज थाना क्षेत्र के रौनिया गांव से कुछ लोग चार ऑटो पर सवार होकर वार्ड सदस्य के नामांकन के लिये मसौढ़ी ब्लॉक ऑफिस आये थे. नामांकन देर शाम होने के बाद सभी वापस घर लौट रहे थे. चारो ऑटो क्रम में चल रहा था. इसी दौरान नदौल के समीप सामने से आ रही एम्बुलेंस ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे सभी ऑटो का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो सड़क किनारे पलट गया.