बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः पैर फिसलने से सैदपुर नहर में गिरी महिला की मौत, लोगों ने जमकर काटा बवाल

पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से पटना का अधिकांश इलाका जलमग्न हो गया है. सैदपुर नहर के बगल के रास्ते पर लगातार पानी जमे होने से वहां फिसलन हो गया है. जिससे आए दिन यहां पर आते-जाते लोग फिसलकर गिर रहे है.

पटना

By

Published : Oct 4, 2019, 11:41 PM IST

पटना: राजधानी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर में एक महिला के गिरने से मौत हो गई. गुरुवार रात महिला वहां से गुजर रही थी, तभी पांव फिसलने से वह नहर में जा गिरी. महिला की मौत की जानकारी शुक्रवार सुबह हुई जब लोगों ने उसके शव को पानी में तैरते देखा. फिर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

खुली नहर को लेकर प्रशासन है बेसुध
घटना से गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जिसे पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह नहर वर्षों से यूं ही खुली है. कई बार अधिकारियों को इसे ढ़कवाने का आवेदन दिया, लेकिन कोई सुध नहीं लेता है. स्थानीय विधायक भी उदासीन है.

इसी नहर में गिरने से हुई महिला की मौत

आए दिन फिसलकर गिरते हैं लोग
पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से पटना का अधिकांश इलाका जलमग्न हो गया है. सैदपुर नहर में ऐसे तो सालोंभर पानी बहता है, लेकिन इन दिनों नहर के बगल के रास्ते पर लगातार पानी जमे होने से वहां फिसलन हो गया है. जिससे आए दिन यहां पर आते-जाते लोग फिसलकर गिर रहे है. स्थानीय लोगों ने कहा कि दो दिन पहले भी नहर में गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.

पेश है रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details