बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महिला की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंका - Patna Police

पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में पानी भरे गड्डे से महिला के शव की बरामदगी की गई है. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पटना: महिला की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंका
पटना: महिला की हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंका

By

Published : Sep 12, 2021, 5:52 AM IST

पटना: राजधानी में इन दिनों का क्राइम (Crime In Patna) का ग्राफ बढ़ गया है. आए दिन बेखौफ अपराधी हत्या, लूट समेत अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. पटना पुलिस (Patna Police) अपराधियों पर नकेल नहीं कस पा रही है. ताजा मामला फतुहा (Fatuha) थाना इलाके का है. जहां पुलिस ने सड़क किनारे गड्ढे से महिला का शव बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें : पहले बेरहमी से किया कत्ल, आंखे भी निकाली, फिर बोरा में भरकर शव को फेंका

जानकारी के मुताबिक फतुहा थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर गांव के बिहटा - सरमेरा रोड स्टेट हाइवे के पास सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वही ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ने गोताखोर की मदद से शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला और महिला की पहचान करने में जुट गई है.

हांलाकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. फतुहा थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया में महिला की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जता जा रही है.

फतुहा थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर सारी बातों का खुलासा हो पायेगा. मृतक कौन है, इसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई है. यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने के लिए स्थानियो लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ये भी पढें : शराब पीने से मना करने पर सेना के जवान ने पत्नी समेत 3 महिलाओं को मार दी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details