बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पंखे से टंगा मिला महिला का शव - crime news

पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव पंखे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौक पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मसौढ़ी थाना
मसौढ़ी थाना

By

Published : Apr 17, 2021, 7:30 AM IST

पटना(मसौढ़ी):थाना क्षेत्र के केलहुचक मोहल्ले में एक विवाहिता का शव पंखे से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े:समस्तीपुर: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव छोड़कर फरार हुए ससुराल वाले

एक साल पहले हुई थी शादी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवती की एक साल पहले शादी हुई थी. जिसके बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. युवती के मायके वालों ने बताया कि दहेज नहीं मिलने के कारण उसके साथ मारपीट की जाती थी. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला के परिवार का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया है.

इसे भी पढ़े: बिहार: तेज आंधी के साथ वज्रपात की संभावना, 4 जिलों के लिए अलर्ट जारी

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर मसौढ़ी थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज हत्या का लग रहा है. वहीं हत्या का आरोप लगाते हुए लड़की के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस मामले को गंभीरता के साथ जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

'लड़की के परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले में गंभीरता से जांच हो रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी कि मौत कैसे हुई है. फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है'- रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष, मसौढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details