बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अरे, अंचल कार्यालय वाला आपसे पैसा मांगता है...' अधिकारियों से बोले नीतीश- एक्शन लीजिए - महिला ने सीएम से सुनाई फरियाद

जनता दरबार कार्यक्रम (Janata Darbar Program) सीएम नीतीश कुमार गृह राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग, निगरानी विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के मामले की शिकायत सुन रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

जनता दरबार में फरियाद सुनाते फरियादी महिला
जनता दरबार में फरियाद सुनाते फरियादी महिला

By

Published : Dec 6, 2021, 1:30 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज जनता दरबार कार्यक्रम (Janata Darbar Program) के माध्यम से फरियादियों की समस्या सुन रहे हैं. इसी कड़ी में एक महिला फरियादी ने सीएम को जमीन से संबंधित समस्या सुनाई. जिसके बाद सीएम आश्चर्य करते हुए कहा कि वाह अंचल कार्यालय वाला पैसा मांग रहा है आपसे जमीन मापी के लिए. सीएम ने तुरंत अपने अधिकारियों से कहा कि राजस्व विभाग को तुरंत दीजिए मामला.

ये भी पढ़ें:CM Janata Darbar: मदद मांगी तो जबरन किया गलत काम, मुख्यमंत्री जी.. न्याय कीजिए

दरअसल, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती हैं. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.

देखें वीडियो

प्रथम सोमवार: गृह राजस्व एवं भूमि सुधार, कारा, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग, निगरानी विभाग और खान एवं भूतत्व विभाग के मामले लिए जाते हैं.

द्वितीय सोमवार : स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी कला संस्कृति, वित्त, श्रम संसाधन व अन्य विभागों की शिकायतें सुनी जाती है.

तृतीय सोमवार : ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, पीएचईडी, गन्ना विकास, सहकारिता, पशु व मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, वन एवं पर्यावरण, भवन निर्माण व अन्य विभागों के मामले लिए जाते हैं.

बता दें कि 5 साल के बाद कोरोना काल में शुरू किए गए जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में फिलहाल सीमित संख्या में ही लोगों को शामिल किया जा रहा है. जनता दरबार में शामिल होने के लिए लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Janta Darbar Online Registration) करना पड़ता है. सीमित संख्या में लोगों को बुलाये जाने के चलते रजिस्ट्रेशन कराने के बावजूद लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. जनता दरबार के बाहर बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन एक से डेढ़ महीना पहले करवा लिया है, लेकिन अभी तक जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आया है. जनता दरबार को http://cm.bihar.gov.in/live, https://www.facebook.com/iprdbihar, https://twitter.com/IPRD_Bihar और https://www.youtube.com/iprdbihar पर लाइव देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:सर.. 'मुझे मारी गई थी 4 गोली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मांग रही 4 लाख, बोले CM- मामला गंभीर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details