पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक बार फिर लोगों की समस्याओं का समाधान जनता दरबार में कर रहे हैं. पटना में जनता दरबार ( Janta Darbar ) में शिकायतें लेकर लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस दौरान जनता दरबार में आई एक महिला फरियादी ने सीएम से इंटर पास करने के बाद कोई प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने की शिकायत की. महिला ने इससे संबधित विभाग में कई बार शिकायत की लेकिन अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई.
यह भी पढ़ें -जनता दरबार में आया 16 करोड़ के इंजेक्शन का मामला...सीएम ने कहा- कोई सीमा होता है..जाइए स्वास्थ्य विभाग के पास
जनता दरबार में महिला क्या बोले सीएम महिला फरियादी ने बताया कि '2015 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी. सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि उन्हें अब तक नहीं मिली है. महिला ने बताया कि इससे संबधित विभाग में कई बार शिकायत लेकर पहुंची लेकिन अबतक विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई है.'
शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पास में खड़े अधिकारियों को संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास महिला को भेजने को कहा. जिस पर महिला ने दूसरा प्रश्न करने के लिए सीएम से एक मिनट का समय मांगा. लेकिन सीएम नीतीश ने महिला की एक भी नहीं सुनी और कहा कि एक क्या तीन मिनट बताइए लेकिन उधर (विगाभ के अधिकारियों के पास) जाकर.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज फिर से जनता दरबार में आम लोगों की शिकायतें सुन रहे हैं. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान लगभग डेढ़ महीने तक जनता दरबार स्थगित था. आज फिर से शुरू हुआ है. मुख्यमंत्री महीने के दूसरे सोमवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सूचना प्रौद्योगिकी, कला संस्कृति युवा विभाग, श्रम संसाधन और अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं.
इन सभी संबंधित विभाग के सभी मंत्री और बिहार सरकार के सभी आलाधिकारी भी इस दौरान जनता दरबार में मौजूद हैं. जनता दरबार का कार्यक्रम मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद परिसर में बने हॉल में हो रहा है. जनता दरबार सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. जनता दरबार में कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन भी किया जा रहा है और अभी सीमित संख्या में ही लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति दी जा रही है. जनता दरबार में जिन लोगों को बुलाया जा रहा है, उनका पहले रजिस्ट्रेशन होता है और फिर कोरोना निगेटिव होने पर ही उन्हें शामिल होने की अनुमति दी जाती है.
दरअसल, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम प्रत्येक महीने के पहले तीन सोमवार को आयोजित होता है. एक दिन में मुख्यमंत्री कई लोगों से मिलते है और उनकी समस्याएं सुनते है. हर सोमवार को अलग-अलग विभाग की समस्याएं ली जाती है. जनता दरबार में जिस दिन जिस विभाग की समस्या सुनी जाती है, उस दिन उस विभाग के तमाम पदाधिकारी और मंत्री मौजूद रहते हैं.
यह भी पढ़ें -आज सीएम नीतीश कुमार का जनता दरबार, स्वास्थ्य शिक्षा सहित कई विभागों की सुनेंगे शिकायत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP